भाई बहन के प्यार के बारे में तो हम सभी जानते हैं। भाई-बहन का ये रिश्ता बेहद प्यारा होता है। इस रिश्ते में कभी प्यार तो कभी गुस्सा, कभी रुठना तो कभी मनाना चलता ही रहता है।
बचपन में इनके बीच झगड़े भी खूब होते हैं तो प्यार भी खूब होता है।
इसी प्यार भरे रिश्ते का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने भाई के साथ एक बॉलीवुड के गाने पर डांस कर रही है। वीडियो में दोनों एक साथ डांस कर रहे होते हैं, इसी दौरान लड़की अपने भाई को गाल पर थप्पड़ मार देती है और डांस करती रहती है।
थप्पड़ लगे के बाद बच्ची लगातार डांस करती रहती है और थोड़ी देर बाद वहां से चली जाती है।
उधर लड़की का भाई डांस के दौरान थप्पड़ पड़ने का बाद नीचे की ओर बैठ जाता है और उसकी छोटी बहन लगातार डांस करती रहती है। बच्ची की उम्र करीब 4 साल होगी वहीं भाई की उम्र 7 साल के करीब होगी।
भाई-बहन के बीच थप्पड़ वाले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस डांस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि भाई थप्पड़ खाकर भी छोटी का डांस देख रहा है।
तो कई यूजर भाई-बहन के बीच की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और लाफिंग वाली इमॉजी भेजकर अपने इमोशन शेयर किया।
भाई-बहन के इस थप्पड़ वाले डांस के वीडियो पर अब तक 26,000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं हजारों लोगों ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है।